हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाइक पर जा रहे मां-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, अन्य दो बच्चे घायल - mother and son died,

बड़कली-पुन्हाना रोड पर सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो छोटे बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल तीन साल के बच्चे का इलाज दिल्ली में चल रहा है. वहीं घायल एक साल की बच्ची का प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ने छुट्टी दे दी है.

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

By

Published : Feb 23, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Feb 23, 2019, 7:34 PM IST

नूहमेवात: हथनगांव की रहने वाली वरीसा (34) अपने तीन बच्चे मुर्शरफ (15), वकास (3), खुशनुमा (1) के साथ बाइक पर अपने मायके शाहचौखा गांव जा रही थी. बाइक वरीसा का बेटा मुर्शरफ चला रहा था. जब भूरियाकी गांव समीप पहुंचे तो बड़कली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में वरीसा सहित उसके तीन बच्चे मुर्शरफ, वकास, खुशनुमा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में वरीसा व उसके बड़े बेटे मुर्शरफ ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत


वहीं पिकअप चालक हादसे को अंजाम देकर पिकअप सहित मौके से फरार हो गया. हादसे को देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को उठाकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया. पुलिस ने मृतक मां-बेटे का जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मामला शुक्रवार शाम का है. पुन्हाना पुलिस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Feb 23, 2019, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details