नूंह: राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवां नूंह को एबीएस फाउंडेशन ने गोद ले रखा है जिसके प्रयासों से विद्यालय बीवां नूंह शिक्षा के सभी पहलुओं पर चार चांद लगा रहा है.
नूंह:डिजिटल भारत के सपने को बढ़ाता ये स्कूल, एबीएस फाउंडेशन लिया है गोद - नूंह
राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवां नूंह को एबीएस फाउंडेशन ने गोद ले रखा है जिसके प्रयासों से विद्यालय बीवां नूंह शिक्षा के सभी पहलुओं पर चार चांद लगा रहा है.
बता दें कि बच्चों को शिक्षा देने की जिम्मेदारी एबीएस फाउंडेशन ने ले रखी है. एबीएस फाउंडेशन का मकसद ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को और बेहतर बनाने की है, जहां हमारे देश की नींव पल रही है. देश के विकास के लिए हमारे देश की भविष्य का विकास अनिवार्य है.
भारतीय गांवों में डिजिटल स्कूलों की सफलता के परिणामस्वरूप उन्होंने सामाजिक संस्था एबीएस फाउंडेशन ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवांनूंह स्कूल को डिजिटल कक्षा में परिवर्तित करने का कार्य किया है. जिससे स्कूल मेंबच्चों को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाती है.