नूंह:22 फरवरी को राजस्थान जुहरेडा कामा निवासी आस मोहम्मद की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पंजाब निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को नियमानुसार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. दोनों आरोपी सोने की नकली ईंट को असली समझकर उसे अपने पास रख लिया. दोनों आरोपी लूट के इरादे से यहां पर आए थे. शनिवार को नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 22 फरवरी को नगीना थाना के अंतर्गत भादस-शादीपुर मार्ग नूंह पर पुलिया के साथ एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था.
मौके से दो चाकू एक लोहा छेनी भी बरामद किया गया. पुलिस छानबीन में मृतक की पहचान आस मोहम्मद निवासी जुरहेरा पुत्र पीठल के रूप में हुई थी. परिजनों को सूचित करने पर थाना नगीना के अंतर्गत मृतक के भाई आसीन के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. बारीकी से इस मामले की जांच करने पर पाया गया कि कुछ पंजाब के रहने वाले युवकों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद एक टीम गठित कर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई.
इस दौरान पुलिस ने आरोपी विशाल और हर्ष निवासी गली नंबर-8 एसएस नगर थाना मलोट को बीती रात हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की. जिसमें पता लगा कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले मृतक से एक सोने की ईंट खरीदने की डील की थी. मृतक आस मोहम्मद ने पहले असली सोने का सेंपल उन्हें थमाया. जांच में सेंपल के असली की पुष्टि होने के बाद गत 22 फरवरी को दोनों युवक नकली सोने की ईट को असली समझ लिए. दोनों लूट के इरादे से आए थे. लूटने की नियत से दोनों ने आस मोहम्मद की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें-नासिर जुनैद हत्याकांड: सोशल मीडिया पर बेखौफ हथियार लहराता मुख्य आरोपी मोनू मानेसर, सवालों में हरियाणा पुलिस
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मृतक से सोने की ईंट और उनकी मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो गए थे. जबकि एक ईंट मृतक की जेब में ही रह गई थी, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच कराई तो वह नकली ईंट की पुष्टि हुई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एक और आरोपी की गिरफ्तारी होनी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को नियम अनुसार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.