नूंह: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में भी पैर पसारने शुरू कर दिए है. प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता एक्टिव हो गए हैं. हरियाणा के नूंह जिले में लंबे वक्त से चल रहे आंगनवाड़ी वर्कर्स के आंदोलन को आम आदमी पार्टी का समर्थन मिला (ANGANWADI WORKERS PROTEST IN NUH) है. बता दें कि सैकड़ों की संख्या में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर्स ने आम आदमी पार्टी का समर्थन मिलने पर आभार प्रकट किया है.
वहीं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जफरुद्दीन गुमल ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली भाजपा सरकार फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आंगनवाड़ी कर्मचारियों के साथ खड़ी है. वहीं दूसरी ओर आंगनवाड़ी जिला प्रधान रीता धारीवाल ने मीडिया से कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमें आश्वासन दिया है. हम उनका धन्यवाद करते हैं. धारीवाल ने कहा कि सरकार ने कुछ मांगे मानी है लेकिन वह पूरी नहीं है. हम इन मांगों से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें मान नहीं लेती तब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. इतना ही नहीं धारीवाल ने कहा कि आगामी 5 जनवरी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें प्रदेशभर के संगठन से जुड़े यूनियन नेता भाग ले सकते हैं.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भी वर्कर व हेल्पर की वेतन बढ़ोतरी की बात हो चुकी है. इसके बावजूद भी सरकार उनके वेतन में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही. आंगनवाड़ी वर्कर लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है.
धारीवाला का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी उनके प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हो चुकी है. इसके बावजूद भी उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा. आंगनवाड़ी वर्कर्स के पास सिवाय अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के कोई दूसरा चारा नहीं है. आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को अंतिम रूप नहीं दे देती तब तक अनिश्चितकालीन धरना नूंह लघु सचिवालय परिसर में चलता रहेगा.
हरियाणा आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगें क्या हैं
हरियाणा में आंकनवाड़ी कार्यकर्ता लगातार धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी वजह है समान काम, समान वेतन. ये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चाहते हैं कि आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. सभी वर्कर्स को न्यूनतम वेतन 24 हजार और हेल्पर को 16 हजार दिया जाये. इसके अलावा 2018 में की गई घोषणाओं को लागू करके महंगाई भत्ते की किश्त एरियर के साथ दी जाये. केंद्र से दिए जा रहे आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स को विभागीय ट्रेनिग या मीटिग में बुलाने पर टीए व डीए दिया जाए.