हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्य सरकार के तोहफे से नाखुश हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अब आदमी पार्टी ने दिया समर्थन - हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन

हरियाणा के नूंह जिले में चल रहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अनिश्चितकालीन धरने को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी समर्थन दिया है. अपनी कई मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ANGANWADI WORKERS PROTEST IN NUH
प्रदर्शन करती आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं

By

Published : Dec 30, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 7:52 PM IST

नूंह: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में भी पैर पसारने शुरू कर दिए है. प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता एक्टिव हो गए हैं. हरियाणा के नूंह जिले में लंबे वक्त से चल रहे आंगनवाड़ी वर्कर्स के आंदोलन को आम आदमी पार्टी का समर्थन मिला (ANGANWADI WORKERS PROTEST IN NUH) है. बता दें कि सैकड़ों की संख्या में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर्स ने आम आदमी पार्टी का समर्थन मिलने पर आभार प्रकट किया है.

वहीं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जफरुद्दीन गुमल ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली भाजपा सरकार फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आंगनवाड़ी कर्मचारियों के साथ खड़ी है. वहीं दूसरी ओर आंगनवाड़ी जिला प्रधान रीता धारीवाल ने मीडिया से कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमें आश्वासन दिया है. हम उनका धन्यवाद करते हैं. धारीवाल ने कहा कि सरकार ने कुछ मांगे मानी है लेकिन वह पूरी नहीं है. हम इन मांगों से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें मान नहीं लेती तब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. इतना ही नहीं धारीवाल ने कहा कि आगामी 5 जनवरी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें प्रदेशभर के संगठन से जुड़े यूनियन नेता भाग ले सकते हैं.

राज्य सरकार के तोहफे से नाखुश हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अब आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

पत्रकारों से बातचीत के दौरान आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भी वर्कर व हेल्पर की वेतन बढ़ोतरी की बात हो चुकी है. इसके बावजूद भी सरकार उनके वेतन में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही. आंगनवाड़ी वर्कर लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है.

हरियाणा के नूंह जिले में पिछले 23 दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धरने पर हैं.

धारीवाला का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी उनके प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हो चुकी है. इसके बावजूद भी उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा. आंगनवाड़ी वर्कर्स के पास सिवाय अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के कोई दूसरा चारा नहीं है. आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को अंतिम रूप नहीं दे देती तब तक अनिश्चितकालीन धरना नूंह लघु सचिवालय परिसर में चलता रहेगा.

हरियाणा आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगें क्या हैं

हरियाणा में आंकनवाड़ी कार्यकर्ता लगातार धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी वजह है समान काम, समान वेतन. ये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चाहते हैं कि आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. सभी वर्कर्स को न्यूनतम वेतन 24 हजार और हेल्पर को 16 हजार दिया जाये. इसके अलावा 2018 में की गई घोषणाओं को लागू करके महंगाई भत्ते की किश्त एरियर के साथ दी जाये. केंद्र से दिए जा रहे आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स को विभागीय ट्रेनिग या मीटिग में बुलाने पर टीए व डीए दिया जाए.

साथ ही किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर अन्य विभागों की तरह तीन लाख रुपये मुआवजा और परिजन को नौकरी मिले. सभी वर्कर्स और हेल्पर को ईएसआई और पीएफ का कवर मिले. आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के लिए गर्मी और सर्दी का अवकाश लागू हो.

ये भी पढ़ें-नए साल पर आंगनवाड़ी वर्कर्स को तोहफा, सीएम मनोहर लाल ने की कई घोषणाएं

गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते बुधवार को ही आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर को नववर्ष का तोहफा देते (Anganwadi workers in Haryana) हुए उनके लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी. मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ उनकी मांगों के संबंध में हुई बैठक (Manohar Lal meeting with Anganwadi Workers Union) के दौरान की.

आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए सीएम की घोषणाएं

  • 31 दिसंबर 2021 से आंगनवाड़ी वर्कर्स के रिटायरमेंट पर एक लाख रुपये मिलेगा
  • हेल्पर को 50 हजार रुपये रिटायरमेंट राशि मिलेगी.
  • मानदेय के रूप में सितंबर 2020 से 400 रुपये और सितंबर 2021 से 450 रुपये की बढ़ोतरी
  • वेतन बढ़ोतरी में दो साल (वर्ष 2019-20 और 2020-21) का एरियर दिया जाएगा.
  • फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में काम करने के लिए एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.

ये भी पढ़ें-आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को मिला कांग्रेस विधायक का समर्थन, पार्टी में गुटबाजी से किया इंकार

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 30, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details