हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में आंगनवाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, लघु सचिवालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरू - नूंह में आंगनवाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन

नूंह के लघु सचिवालय परिसर में बुधवार से सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर ने अनिश्चितकालीन हड़ताल (aanganwadi workers protest in nuh) शुरू कर दी है.

aanganwadi workers protest in nuh
aanganwadi workers protest in nuh

By

Published : Dec 8, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 3:37 PM IST

नूंह:जिले की आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर वेतन बढ़ोतरी नहीं होने से बेहद परेशान हैं. परेशान आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर ने बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में अनिश्चितकालीन हड़ताल (aanganwadi workers protest in nuh) शुरू कर दी है. इस दौरान वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भी वर्कर हेल्पर की वेतन बढ़ोतरी की बात हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार उनके वेतन में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही है.

आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हैं. प्रदेश की मुख्यमंत्री से भी उनके प्रतिनिधिमंडल भी बातचीत कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है. उनके पास सिवाय अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के कोई दूसरा चारा नहीं है. आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को अंतिम रूप नहीं देती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना लघु सचिवालय परिसर नूंह में चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें-आशा वर्कर्स ने गृहमंत्री अनिल विज के निवास के बाहर किया प्रदर्शन, धरने पर बैठी

बता दें कि नूंह जिले में तकरीबन 1100 से अधिक सेंटर हैं. इनमें तकरीबन 2000 के करीब आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर की नियुक्ति होनी हैं, लेकिन कुछ पद खाली होने की वजह से इस समय जिले में 1700-1800 महिलाएं आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर के रूप में काम कर रही हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat app

Last Updated : Dec 14, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details