नूंह:जिले की आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर वेतन बढ़ोतरी नहीं होने से बेहद परेशान हैं. परेशान आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर ने बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में अनिश्चितकालीन हड़ताल (aanganwadi workers protest in nuh) शुरू कर दी है. इस दौरान वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भी वर्कर हेल्पर की वेतन बढ़ोतरी की बात हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार उनके वेतन में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही है.
आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हैं. प्रदेश की मुख्यमंत्री से भी उनके प्रतिनिधिमंडल भी बातचीत कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है. उनके पास सिवाय अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के कोई दूसरा चारा नहीं है. आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को अंतिम रूप नहीं देती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना लघु सचिवालय परिसर नूंह में चलता रहेगा.