नूंहः देश-विदेश में अपने धाक जमाने वाले हरियाणा के युवाओं के बाद अब हरियाणा के बुजुर्गों ने भी अपनी ताकत का नमूना पेश किया है. नूंह के एक उम्रदराज खिलाड़ी आबिद हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है. मेडल जीतकर अपने वतन घर लौटने पर आबिद का फूल और मालाओं के साथ स्वागत किया गया.
म्हारे ताऊ छोरों से कम है के ? विदेशी धरती पर छाया 59 साल के आबिद का जलवा - सिल्वर मेडल
नूंह के 59 साल के आबिद हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया में सिल्वर मेडल जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया है.
नूंह के आबिद ने ऑस्ट्रेलिया में मारी बाजी
59 वर्षीय आबिद नूंह में राजकीय प्राइमरी स्कूल में मुख्य अध्यापक हैं. खिलाड़ी 14 से 16 जन तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉनवेल्थ पैसिफिक मास्टर वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया. आबिद ने 55-59 उम्र ग्रुप में 81 किलो ग्राम भार वर्ग में (कलिन एण्ड जरक) 155 किलो ग्राम भार उठाकर सिल्वर मेडल जीता है.
बता दें जेबीटी अध्यापक आबिद हुसैन पहले भी देश और प्रदेश में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं.