नूंह: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं. वहीं सोमवार को नूंह से कोरोना का नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को तावडू शहर में एक 18 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया.
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से सब्जी लाने का काम कर रहा था. वो अब कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा उसके संपर्क में आए दो-तीन लोगों को एकांतवास में रखा गया है.
बता दें कि युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाड़ी चालकों और पुलिस जवानों के सैंपल लेने पर जोर दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कोरोना काल में भी तावडू सब्जी मंडी लगातार खुल रही थी. बताया जा रहा है कि शायद आजादपुर मंडी दिल्ली से ही कोरोना वायरस तावडू शहर में पहुंच गया.
बताया जा रहा है कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में 59 लोगों को भर्ती किया गया है. जिसमें से 53 लोगों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं नूंह में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 6 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों के सेंपल लिए जा रहे हैं.
बता दें कि नूंह जिले में करीब 3622 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 1102 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2698 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं. जिनमें से 2476 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. और 59 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़िए:प्रवासी मजदूर को उसके घर सुरक्षित पहुंचाएगी हरियाणा सरकार
डॉ. अरविंद ने बताया कि जिले में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 6 है. उन्होंने बताया कि 59 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 53 को स्वस्थ कर नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है. वहीं अभी 163 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.