हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह पुलिस के जब्त किए सामान के लिए बनाया जा रहा है गोदाम! एक साल में होगा तैयार - पुलिस गोदाम का निर्माण

नूंह पुलिस को जल्द ही एक माल गोदाम मिलने वाला है. इसके लिए निर्माण शुरू हो चुका है. इस गोदाम के बन जाने से पुलिस को काफी सुविधा होगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

a godown will be provided to nuh police soon
मालखाने का निर्माण करते हुए मजदूर

By

Published : Jan 23, 2020, 4:15 PM IST

नूंह:जिले को जल्द ही मालखाना की सौगात मिलने जा रही है. इसके लिए हरियाण पुलिस हाउसिंग कॉरपोशन की तरफ से क्षेत्र के गांव मालब की ग्राम पंचायत की जमीन पर जिलास्तरीय मालखाना का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. मालखाना को दो एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है. जिसके निर्माण कार्य में डेढ़ करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

इसके निर्माण कार्य में करीब एक वर्ष का समय लगेगा. बता दें, कि पुलिस विभाग द्वारा जब्त वाहन, चोरी का सामान, शराब, अवैध रूप से बेचे जाने वाले पटाखे जैसे सामान को सुरक्षित रखना काफी मुश्किल होता है. थाने चौकियों के बाहर क्षतिग्रस्त वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है.

मालखाने के बारे में जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारी, देखिए वीडियो

विभागीय अधिकारियों के अनुसार नूह जिले में हर वर्ष करीब एक हजार से अधिक आर्थिक अपराध घटित होते हैं. न्यायालय में पहुंचने पर कुछ ही मामलों में फरियादी अपने सामान को वापस ले जाने में सफल होते हैं, जबकि अधिकांश बाकी मामलों में सामान मालखाना में ही पड़ा रहता है. इसी तरह आम जनता से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को भी मालखाना में रखा जाता है.

चौकियों के बाहर लगे कबाड़ में आग, चोरी की घटनाएं भी कई बार सामने आ जाती हैं. थाने और चौकियों में आगजनी की घटना से निपटने की सही व्यवस्था भी नहीं है. जिससे महत्वपूर्ण दस्तावेजों व कीमती सामानों के नष्ट होने का भय बना रहता है. मालब गांव गुरुग्राम -अलवर मार्ग के पास है.

खाली होंगे थाने और चौकियां
मालखाना बनने के बाद कबाड़घर बने चौकी और थाने खाली हो जाएंगे. जिले में सभी थानों और चौकियों में जब्त की गई सामग्री और वाहनों से लेकर दस्तावेजों को एकीकृत मालखाना में रखा जाएगा. वहीं थानों और चौकियों का सौन्दर्यकरण भी हो पाएगा. कबाड़ की वजह से अभी तक थानों का बुरा हाल रहता था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सभी गांवों को पछाड़कर 6 स्टार बना वजीरपुर, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

इस बारे में साइज इंजीनियर मुरसलीन ने बताया कि मालखाना का निर्माण कार्य में करीब एक वर्ष का समय लगेगा. करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य कराया जा रहा है. इसके लिए मालब पंचायत ने अपनी जमीन को दिया है. डीएसपी अनिल कुमार मुख्यालय नूह ने भी कहा कि मालखाना बनने से सामान के रखरखाव में आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details