नूंह: जिले के तावडू खंड के गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों को डंपर से कुचल दिया गया. इस हमले में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा किसी तरह जान बचाकर अपने गांव तक भागने में कामयाब हो गया. मानेसर थाने में आने वाले उटोन के रहने वाले पीड़ित नुसरत पुत्र दीनू ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.
शिकायत में कहा गया कि पीड़ित की ओर से कहा गया है कि पथरेड़ी हालाबाद उटोन के रहने वाले प्रदीप पुत्र सुखबीर और दलवीर पुत्र लीलाराम बुधवार देर शाम करीब 7.30 बजे आए और साजिश के तहत दलबीर ने जुबैर और नुसरत को अपनी गाड़ी में बैठाकर पड़ोस में ही अपने क्रेशर पर ले गया, जहां उन्होंने कहा कि पुराने झगड़े की वजह से आज इनको मजा चखाते हैं. पीड़ित नूसरत के मुताबिक प्रदीप ने दलबीर से दोनों भाइयों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने को कहा. जब वो भागने लगे तो प्रदीप ने जुबैर को पकड़कर गाड़ी के सामने धक्का दे दिया और दलबीर ने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
जुबैर के बाद नुसरत को भी डंपर से कुचलने की कोशिश की गई, लेकिन वह भागने में कामयाब हुआ और उसने सारी हकीकत अपने गांव वालों को आकर बताई. गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
जब इस बारे में जांच अधिकारी नरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर प्रदीप तथा दलबीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. मामला दो पक्षों का होने की वजह से तनाव बना हुआ है. हलांकि गुरुग्राम पुलिस पूरी तरह से सतर्क बताई जा रही है. आपको बता दें कि उटोन गांव वैसे तो नूंह जिले में आता है, लेकिन इसका थाना आज भी गुरुग्राम का मानेसर है. इसलिए गुरुग्राम की पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.