हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में डंपर से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत, दूसरा भाई जान बचाकर भागा - नूंह के तावडू में हत्या

Murder in Nuh: नूंह जिले में दो सगे भाइयों पर डंपर से हमला कर दिया गया. इस दौरान एक भाई के ऊपर आरोपियों ने डंपर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी. दूसरा भाई किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा.

Murder by Running over a Dumper in Nuh
Murder by Running over a Dumper in Nuh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 5:31 PM IST

पुरानी रंजिश में डंपर से कुचलकर एक भाई की हत्या

नूंह: जिले के तावडू खंड के गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों को डंपर से कुचल दिया गया. इस हमले में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा किसी तरह जान बचाकर अपने गांव तक भागने में कामयाब हो गया. मानेसर थाने में आने वाले उटोन के रहने वाले पीड़ित नुसरत पुत्र दीनू ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.

शिकायत में कहा गया कि पीड़ित की ओर से कहा गया है कि पथरेड़ी हालाबाद उटोन के रहने वाले प्रदीप पुत्र सुखबीर और दलवीर पुत्र लीलाराम बुधवार देर शाम करीब 7.30 बजे आए और साजिश के तहत दलबीर ने जुबैर और नुसरत को अपनी गाड़ी में बैठाकर पड़ोस में ही अपने क्रेशर पर ले गया, जहां उन्होंने कहा कि पुराने झगड़े की वजह से आज इनको मजा चखाते हैं. पीड़ित नूसरत के मुताबिक प्रदीप ने दलबीर से दोनों भाइयों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने को कहा. जब वो भागने लगे तो प्रदीप ने जुबैर को पकड़कर गाड़ी के सामने धक्का दे दिया और दलबीर ने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

जुबैर के बाद नुसरत को भी डंपर से कुचलने की कोशिश की गई, लेकिन वह भागने में कामयाब हुआ और उसने सारी हकीकत अपने गांव वालों को आकर बताई. गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस के पास जमा ग्रामीण.

जब इस बारे में जांच अधिकारी नरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर प्रदीप तथा दलबीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. मामला दो पक्षों का होने की वजह से तनाव बना हुआ है. हलांकि गुरुग्राम पुलिस पूरी तरह से सतर्क बताई जा रही है. आपको बता दें कि उटोन गांव वैसे तो नूंह जिले में आता है, लेकिन इसका थाना आज भी गुरुग्राम का मानेसर है. इसलिए गुरुग्राम की पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

मृतक जुबैर हमारे गांव का लड़का है. आरोपियों ने पहले उसे बुलाया और उसके बाद उसके ऊपर डंपर चढ़ा दिया. ये हादसा नहीं हत्या है. हम चाहते हैं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. तसव्वुर खान, सरपंच, उटोली गांव

ये भी पढ़ें-8 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले दोषी को उम्र कैद की सजा, 75 हजार रुपए का जुर्माना

ये भी पढ़ें-नूंह में पकड़ा गया 5 हजार का इनामी बदमाश, 2019 में दर्ज हुआ था हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें-आस मोहम्मद हत्याकांड: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, किया चौकाने वाला खुलासा

Last Updated : Dec 14, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details