हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तावडू: 90 प्रवासी श्रमिकों को रोहतक रेलवे स्टेशन किया गया रवाना - प्रवासी श्रमिक रोहतक रलवे स्टेशन

तावडू में रहने वाले करीब 90 प्रवासी श्रमिकों को हरियाणा रोडवेज के जरिए रोहतक रेलवे स्टेशन भेजा गया. जहां से एक स्पेशल ट्रेन से सभी प्रवासी श्रमिक बिहार जाएंगे.

90 migrant workers sent to rohtak railway station from tawdu
90 migrant workers sent to rohtak railway station from tawdu

By

Published : May 15, 2020, 4:48 PM IST

सोहना: तावडू में रहने वाले करीब 90 प्रवासी श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद उन्हें रोहतक रेलवे स्टेशन रवाना कर दिया गया. रोहतक रेलवे स्टेशन से सभी प्रवासी श्रमिक एक स्पेशल ट्रेन के जरिए बिहार जाएंगे. इससे पहले प्रशासन ने हरियाणा रोडवेज के जरिए प्रवासी श्रमिकों को यूपी भेजा था.

बता दें कि तावडू एसडीएम को जानकारी मिली थी कि तावडू के आसपास गांवों में रहने वाले विभिन्न राज्यों के श्रमिकों को काम धंधा नहीं मिल रहा है. जिसके चलते वो अपने गांव जाने का आग्रह कर रहे हैं.

90 प्रवासी श्रमिकों को रोहतक रेलवे स्टेशन किया गया रवाना

श्रमिकों के आग्रह को देखते हुए एसडीएम तावडू ने सभी श्रमिकों को तावडू के सेल्टर होम बुलाया. शेल्टर होम में श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल परीक्षण किया. मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें हरियाणा रोडवेज की बसों से रोहतक रेलवे स्टेशन भेज दिया.

इस संबंध में श्रमिकों ने बताया कि पिछले एक महीने से उन्हें ना तो काम मिल रहा है और ना ही उनके पास खाने के लिए पैसे हैं. जिसके चलते वे घर जाने को मजबूर हैं. श्रमिकों ने बताया कि वे कुछ सामान लेकर घर जा रहे हैं और कुछ यहीं छोड़ दिए हैं. उनका कहना है कि कोरोना वायरस के खत्म होते ही वो फिर यहां आएंगे.

गौरतलब है कि तावडू कस्बा के सीनियर सैकंडरी स्कूल में बनाये गए शैल्टर होम में बिहार के 90 प्रवासी श्रमिकों को बुलाया गया था. जिन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मोहन वर्मा ने हरियाणा रोडवेज की तीन बसों की सहायता से रवाना किया.

इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़ः रात में भटक रहे थे प्रवासी मजदूर, ईटीवी भारत ने बुलाई बस, दिया खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details