हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना: नूंह के क्वारंटाइन सेंटर से ठीक हुए 82 लोगों को भेजा गया घर - नूंह एकांतवास 82 लोग

नूंह जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 82 लोगों को जिला प्रशासन ने ठीक होने के बाद घर भेज दिया है. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बसों और अन्य वाहनों से सभी को घर भेज दिया गया है. उनमें से 17 जमाती हैं.

82 people relive from Quarantine Center
नूंह के एकांतवास सेंटर से 82 लोगों को भेजा गया घर

By

Published : Apr 24, 2020, 6:18 PM IST

नूंह: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीड़ितों और वायरस से संक्रमित संदिग्धों को आइसोलेशन सेंटर और क्वांरटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इसके अलावा कई संदिग्धों को घर में ही क्वारंटाइन के निर्देश दिए जा रहे हैं. नूंह जिले में भी 82 मरीजों को एकांतवास में रखा गया था. जिन्हें प्रशासन ने आज घर भेज दिया.

डिप्टी कमिश्नर ने दी जानकारी

नूंह जिले के डिप्टी कमिश्नर पंकज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले के सालाखेड़ी, फिरोजपुर नमक और मालब गांव में बनाए एकांतवास सेंटर में रखे गए 82 लोगों को समय पूरा होने के बाद घर भेज दिया गया है. रमजान से ठीक एक दिन पहले इन सभी को बसों और अन्य वाहनों से घर भेजा है.

नूंह के एकांतवास सेंटर से 82 लोगों को भेजा गया घर

नूंह जिले के हैं 65 लोग

डीसी पंकज ने बताया कि जिन 82 लोगों को भेजा गया है उनमें से 65 लोग स्थानीय जिले के रहने वाले हैं, जबकि 17 हरियाणा के ही अन्य जिलों के रहने वाले हैं. कुल 82 में से 17 लोग तबलीगी जमात से संबंध रखते हैं. इसके अलावा जिन एकांतवास सेंटर में लोगों की संख्या ज्यादा है उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:जान जोखिम में डालकर फ्रंट लाइन वॉरियर्स की भूमिका निभा रहा पुलिस विभाग

गौरतलब है कि अभी भी नूंह जिले के एकांतवास सेंटर में सैकड़ों की संख्या में लोग रखे गए हैं. जिनमें से ज्यादातर दूसरे राज्यों, दूसरे देश और तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले हैं. इनमें से कई लोगों की एकांतवास अवधि पूरी भी हो चुकी है लेकिन इन्हें अब तक यहां से छोड़ा नहीं गया है. ऐसे में रमजान का महीना शुरू होने की वजह से इन्हें एकांतवास केन्द्रों में ही रोजा रखने की अनुमति दी जा सकती है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details