हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह पुलिस ने की एसपीओ की भर्ती, 73 जवानों को दिए नियुक्ति पत्र - नूंह पुलिस एसपीओ भर्ती

नूंह पुलिस में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 73 एसपीओ की भर्ती की गई है. ये सभी एक्स आर्मी मैन हैं.

73 spo recruited in nuh police
नूंह पुलिस ने एसपीओ की भर्ती

By

Published : Apr 4, 2021, 2:02 PM IST

नूंह: पुलिस महकमे में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए एसपीओ की भर्ती की गई है. नूंह जिले में एसपीओ के पद पर तकरीबन 96 एक्स आर्मी मैन ने आवेदन किया था. जिनमें 80 लोगों ने इंटरव्यू दिया था. इनमें से 73 लोगों की नियुक्ति मेवात पुलिस में कर दी गई है. यह जानकारी डीएसपी सुधीर तनेजा मुख्यालय नूंह ने पत्रकारों को दी.

ये भी पढ़ें:गैंग्स्टर रणबीर भाटी गैंग का शार्प शूटर सचिन उर्फ मूसा गिरफ्तार, लंबी है गुनाहों की फेहरिस्त

डीएसपी नूंह सुधीर तनेजा ने बताया कि एक्स सर्विसमैन एसपीओ की भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. इनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और कम से कम 5 वर्ष तक यह सेना की नौकरी में होने चाहिए. वहीं लोग एसपीओ के पद पर आवेदन कर सकते हैं.

नूंह पुलिस ने की एसपीओ की भर्ती, 73 जवानों को दिए नियुक्ति पत्र

ये भी पढ़ें:जब पुलिस कर्मी से हाथ जोड़कर बोली महिला किसान,'तू भी किसान का बेटा, एक बार अंदर जाने दे'

उन्होंने बताया कि तकरीबन 73 लोगों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं. जिनको ट्रैफिक पुलिस, चौकी ,थाना, डीएसपी ऑफिस ,पुलिस लाइन के इत्यादि में तैनात किया जाएगा. इन सभी से पुलिस विभाग में काम कराया जाएगा. कुल मिलाकर मेवात जिले में पुलिस की कमी को दूर करने के लिए तकरीबन 6 दर्जन से अधिक एसपीओ की भर्ती की गई है. ये सभी जल्द ही अपना कामकाज संभालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details