हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: यासीन मेव डिग्री कॉलेज में मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस, आयुक्त संजय जून ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर लोगों को किया संबोधित - नूंह में गणतंत्र दिवस मनाया गया

आयुक्त संजय जून ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में लोकप्रिय और ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की वैश्विक सोच से भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रुप में पहचान मिली है. उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ से नव-भारत का सपना साकार हो रहा है.

71st republic day celebrated at yasin meo degree college nuh
यासीन मेव डिग्री कॉलेज में मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2020, 6:48 PM IST

नूंह:यासीन मेव डिग्री कॉलेज में रविवार को 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और मार्च का निरीक्षण किया.

शहीदों को किया नमन
संजय जून ने अपने संबोधन में कहा कि मेवात की इस पावन भूमि पर तिरंगा फहराकर मुझे बड़े गर्व एवं खुशी की अनुभुति हो रही है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि उन बहादुर सैनिकों को भी नमन करता हूं. जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने और देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.

यासीन मेव डिग्री कॉलेज में मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस
इसे भी पढ़ें: भारत-तिब्बत सीमा पर ITBP के जवानों ने माइनस 20 डिग्री तापमान में लहराया तिरंगा

उन्होंने कहा कि हमें अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों, सेवारत और भूतपूर्व सैनिकों व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों पर नाज है. उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र के लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया और आजाद हिन्द फौज में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जापान और वर्मा तक लड़ाइयां लड़ी.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बना मजबूत राष्ट्र
आयुक्त संजय जून ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में लोकप्रिय और ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की वैश्विक सोच से भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रुप में पहचान मिली है. उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ से नव-भारत का सपना साकार हो रहा है. केन्द्र सरकार द्वारा सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, किसानों, युवाओं तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, जन-धन योजना, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी अनेकों सर्वहितकारी योजनाओं की शुरूआत की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details