हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खानपुर घाटी गांव से कोरोना के 7 मामले आने पर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

नूंह के गांन खानपुर घाटी में कोरोना के 7 मरीज होने के बाद प्रशासन अलर्ट पर आ गया है. प्रशासन ने गांव के लिए 1000 मास्क भिजवा दिए हैं. साथ ही पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

7 corona positive case in khanpur ghati village of nuh district
7 corona positive case in khanpur ghati village of nuh district

By

Published : Apr 12, 2020, 5:45 PM IST

नूंह:रविवार को खानपुर घाटी गांव में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 7 हुई तो इस गांव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया. रविवार को डीसी पंकज, एचपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र सिंह यादव ने दलबल के साथ खानपुर घाटी गांव का दौरा किया.

एसपी नरेंद्र सिंह ने एसएचओ पिनगवां रतनलाल को आदेश दिया कि खानपुर घाटी गांव के सभी रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया जाए. पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ाई जाए. 14 दिन तक खानपुर घाटी गांव में परिंदा भी पर नहीं मारेगा और गांव के लोग गांव से बाहर नहीं जाएंगे.

डीसी पंकज एवं सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स इत्यादि को निर्देश दिए कि कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों की सुबह शाम जांच की जाए. उनके संपर्क में आए लोगों पर भी पूरी नजर रखी जाए. जिन 40 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए हैं, उनकी रिपोर्ट देर रात तक आ जाएगी.

डीसी ने कहा कि गांव में अब जरूरी सामान की सप्लाई घर-घर जाकर कराई जाएगी. कोई भी व्यक्ति किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं आएगा. अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर आया तो पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी. उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

डीसी पंकज ने कहा कि खानपुर घाटी गांव के लिए आज ही तकरीबन 1000 मास्क भिजवा दिए जाएंगे. टीम घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क वितरित करेगी. हर व्यक्ति यहां पर मास्क लगाकर रहेगा. इसके अलावा जो डॉक्टर व अन्य टीम गांव में काम कर रहे हैं. उनके लिए एन-95 मास्क की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details