नूंह:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक कारगर योजना है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये किसानों के खाते में कुल 6 हजार की राशि भेजती है. नूंह जिले में इस योजना के लिए 65,000 किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें से तकरीबन 55,000 किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.
कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर डॉ. अजय तोमर ने कहा कि पहली किस्त में ज्यादा किसानों ने आवेदन किया था. कुछ किसान यहां से दूसरे जिलों में रहते हैं. जिसकी वजह से अभी भी लोग लगातार आवेदन कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शुरुआत में योजना के बारे में उन किसानों ने भी आवेदन कर दिया था, जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं. इसके अलावा पति-पत्नी ने भी जमीन होने के चलते आवेदन किया था. जबकि परिवार से एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है.