हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: 55 हजार किसानों को मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

नूंह जिले में 55 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना के लिए 65,000 किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया है. योजना के तहत केंद्र सरकार तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये किसानों के खाते में कुल 6 हजार की राशि भेजती है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana in nu
PM Kisan Samman Nidhi Yojana in nu

By

Published : Dec 20, 2020, 5:29 PM IST

नूंह:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक कारगर योजना है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये किसानों के खाते में कुल 6 हजार की राशि भेजती है. नूंह जिले में इस योजना के लिए 65,000 किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें से तकरीबन 55,000 किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.

कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर डॉ. अजय तोमर ने कहा कि पहली किस्त में ज्यादा किसानों ने आवेदन किया था. कुछ किसान यहां से दूसरे जिलों में रहते हैं. जिसकी वजह से अभी भी लोग लगातार आवेदन कर रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

उन्होंने बताया कि शुरुआत में योजना के बारे में उन किसानों ने भी आवेदन कर दिया था, जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं. इसके अलावा पति-पत्नी ने भी जमीन होने के चलते आवेदन किया था. जबकि परिवार से एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है.

ये भी पढे़ं-नारनौलः रैली शुरू होते ही सीएम मोनहर लाल को दिखाए गए काले झंडे

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसे तकरीबन 5 फीसदी लोगों की वेरिफिकेशन के लिए कृषि विभाग ने उनको सूची उपलब्ध कराई है, जो इस योजना के दायरे में नहीं आते. उन्होंने कहा कि अब इस सूची की वेरिफिकेशन की जा रही है. जिसमें कुछ किसान ऐसे मिल रहे हैं, जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं या फिर एक ही परिवार से कई-कई लोगों ने आवेदन कर दिया था. अब उनकी छंटनी की जा रही है.

कुल मिलाकर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से जुड़े छोटे किसानों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है. जिनके पास बीज, खाद की तैयारी के लिए समय पर रुपये नहीं होते थे. उनको दो-दो हजार की रकम बड़ी राहत की तरह खातों में मिल रही है और इस योजना का किसान भरपूर लाभ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details