हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: 500 से अधिक जमाती भेजे गए घर, आइसोलेशन पीरियड हुआ पूरा - tabligi jamati return to home

नूंह में 500 से अधिक तबलीगी जमातियों को आइसोलेट किया गया था, जिन्हें अब घर भेज दिया गया है. डेढ़ महीने बाद घर जाते समय जमातियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही थी.

500 tabligi jamati return to home after isolation in nuh district
500 tabligi jamati return to home after isolation in nuh district

By

Published : May 10, 2020, 6:03 PM IST

नूंह: कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए सबसे ज्यादा कसूरवार ठहराये जा रहे तबलीगी जमात के करीब 500 से अधिक लोगों को रविवार को नूंह के चार एकांतवास केंद्रों से उनके घर भेज दिया गया.

जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार ने मदर्स डे के अवसर पर तबलीगी जमात के लोगों को ये सौगात दी है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते मेवात जिले के मालब पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर नमक, राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी, इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला में दूसरे राज्यों के 500 से अधिक तबलीगी जमात के सदस्यों को एकांत में रखा हुआ था.

500 से अधिक जमाती भेजे गए घर, आइसोलेशन पीरियड हुआ पूरा

इसके अलावा, अगर बात विदेशी तबलीगी जमात के सदस्यों की करें तो उन्हें शमसुद्दीन हॉस्टल सोंख गांव में रखा हुआ है. रविवार को मानब गांव के एकांतवास सेंटर से करीब 200, सालाहेडी से 117, फिरोजपुर नमक से 123, इंजीनियरिंग कॉलेज से 102 लोगों को बसों की मदद से उनके घरों के लिए भेज दिया.

कुल मिलाकर जिले के कई दलों के राजनेता व उलेमाओं को लगातार इन तबलीगी जमात के लोगों को उनके घर भेजने की चिंता सता रही थी. जिनको लेकर वो लगातार डीसी पंकज के अलावा हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक से संपर्क साधे हुए थे.

ईद के पर्व या उससे कुछ दिन पहले रमजान के पवित्र महीने में अब इन तबलीगी जमात के लोगों की दुआ कबूल हो चुकी है और कुछ घंटे बाद अब ये तबलीगी जमात के सदस्य अपने परिवार से जाकर मिल सकेंगे. जब इन लोगों को एकांतवास केंद्रों से वाहनों में बैठाकर उनके घर के लिए रवाना किया गया तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details