नूंह:पिछले 24 घंटों में नूंह में कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 13 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा जिले में अब तक कोरोना से 22 मरीजों की मौत हो गई है.
खास बात ये है कि नूंह में पहली बार एक दिन में कोरोना जांच के लिए 1100 से अधिक सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. जिले के चार-पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट और 10 से 11 सरकारी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं. ये जानकारी जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने दी.
पिछले 24 घंटों में नूंह में मिले कोरोना के पांच नए मरीज, 13 डिस्चार्ज उन्होंने बताया कि कल शाम से अब तक कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं. उन्होंने कहा कि सभी कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. ताकि उनके भी सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.
बता दें कि, नूंह जिले में करीब 1314 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 59839 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 57804 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 1102 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिले में अब तक 1016 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है.
ये भी पढ़ें:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना संक्रमित पाए गए