हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 युवकों से लाखों की ठगी, न जॉब दे रहे ना ही पैसे

नूंह के बिछौर और हथीन गांव के रहने वाले तीन युवाओं को पुन्हाना हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठग लिया गया. जालसाजों ने इन युवकों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर 5 लाख से ज्यादा रुपये ले (5 Lakhs Cheated From Three Youths In Nuh) लिए. बाद में जब वे ज्वाइन करने गए, तब पता लगा कि वे धोखाधड़ी के शिकार हो गए.

Punhana Health Department
नूंह में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 युवकों से लाखों की ठगी, न जॉब दे रहा ना पैसे

By

Published : Dec 3, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Dec 3, 2022, 1:30 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना हेल्थ डिपार्टमेंट (Punhana Health Department) में रेनीवेल पंप ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 3 युवकों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का आरोप विभाग के दो कर्मचारियों पर लगा है. दोनों कर्मचारियों ने फर्जी तरीके से ज्वाइनिंग लेटर तैयार कराकर इन युवाओं को थमा दिए. बाद में जब वे ज्वाइन करने गए, तब पता लगा कि वे धोखाधड़ी के शिकार हो गए.

कैसे हुआ मामले का खुलासा-नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी (Fraud inname of getting job) का खुलासा तब हुआ. जब ऑफर लेटर पाए हुए युवा बूस्टिंग स्टेशन पर ड्यूटी देने पंहुचे. इस दौरान विभाग के अन्य अधिकारियों ने उन्हें ऐसे किसी पद पर नियुक्ति नहीं होने की जानकारी दी. नौकरी ना मिलने पर ये दोनों युवा जब अपने पैसे वापस मांगने पहुंचे तो आरोपी इन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. पीड़ित युवाओं ने करीब 20 दिन पहले इस मामले की पुलिस से शिकायत की. लेकिन पुलिस ने भी अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है बल्कि पुलिस दोनों पक्षों में सुलह कराने में जुटी हुई है.

नूंह में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 युवकों से लाखों की ठगी, न जॉब दे रहे ना ही पैसे

क्या है मामला- पीड़ित युवा राशिद, मुस्तफा और साबिर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि अप्रैल 2020 में मढियाकी चेंबर में मुरसलीन नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई. उसने हमें पब्लिक हेल्थ विभाग में पंप ऑपरेटर व लाइनमैन के पद पर नौकरी लगवाने के लिए कहा. इसके बाद मुरसलीन ने उनकी मुलाकात लियाकत और असगर नाम के व्यक्तियों से कराई. दोनों ही कर्मचारी जन स्वास्थ्य विभाग नूंह में नियुक्त हैं.

आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने उनसे कहा कि अब वे अब तक 15-20 लड़कों को पक्की नौकरी दिलवा चुके हैं. उन्हें भी पक्की नौकरी पर लगाने का आश्वासन दिया. दोनों कर्मचारियों ने एक युवक को नौकरी पर लगाने के लिए 1 लाख 80 हजार रुपये देने को कहा. यही नहीं आरोपियों ने यह भी कहा कि इस बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए.

ठगी का शिकार युवा यहीं नौकरी करने पहुंचे थे.

आरोपियों ने लिए 5 लाख चालीस हजार रुपये- पीड़ित युवकों ने दोनों कर्मचारियों को 5 लाख 10 हजार रुपये कैश दिए. जबकि 30 हजार रूपये फोन पे के माध्यम से खाते में ट्रांसफर(5 Lakhs Cheated From Three Youths In Nuh) किए. आरोप है कि पैसे दिए हुए 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया लेकिन उन्हें नौकरी पर नहीं लगाया गया. दोनों कर्मचारियों के मोबाइल फोन बंद है. दोनों कर्मचारियों को तलाश कर उनसे पैसे वापिस मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने से साफ मना कर दिया. यही नहीं आरोपी उन्हें दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. पीड़ित युवाओं का आरोप है कि उन्होंने इस बारे में बिछौर पुलिस कंप्लेन दर्ज कराई है पर अब तक इस मामले में पुलिस की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़े-रोहतक में ऑनलाइन ठगी: सेना का जवान बताकर व्यक्ति से लूटे लाखों रुपये, जानें क्या है पूरा मामला

ज्वाइनिंग लेटर पर है विभाग के बडे अधिकारियों के हस्ताक्षर-पीड़ित युवाओं को जो ज्वाइंनिग लेटर दिए गए हैं उन पर ना केवल विभाग के उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं बल्कि ज्वाइनिंग लेटर कैसे बनाए गए ये सबसे बड़ा सवाल है. जिन अधिकारियों के ज्वाइनिंग लेटर पर हस्ताक्षर दिखाए गए हैं वो अपने हस्ताक्षर मानने से साफ मना कर रहे हैं. पीड़ित युवाओं का आरोप है कि दोनों आरोपी कर्मचारियों ने उनसे 15-20 लड़कों को विभाग में नियुक्त करने की बात कही थी. अगर ये 15-20 युवा विभाग में नियुक्त है तो इनके भी ज्वाइनिंग लेटर ऐसे ही फर्जी तौर पर बनाए गए होगें. अगर इसकी ठीक तरह से जांच हो तो एक बडा घोटाला सामने आ सकता है.

Last Updated : Dec 3, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details