नूंह:कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों का धरना हरियाणा-राजस्थान सुनहेड़ा बॉर्डर पर भी जारी है. किसान पिछले 47 दिनों से यहां धरना दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती वो पीछे हटने वाले नहीं हैं.
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर किसानों का धरना
धरने के 47वें सुनहेड़ा बॉर्डर पर एक सभा का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व किसान नेता मौलाना अजहर ने सामूहिक रूप से किया. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब किसानों ने ठान लिया है कि कानून वापसी नहीं तो किसानों की घर वापसी नहीं होगी. ये आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ था, लेकिन अब इसका हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बहुत विस्तार हो चुका है.
47 दिनों से हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर डटे किसान ये भी पढ़िए:सिरसा: गांव पंजवाना में किसानों के बीच पहुंचे गुरनाम चढूनी
वहीं मीडिया से बात करते हुए किसान नेता ने कहा कि अब कुछ ही दिनों में फसल की कटाई शुरू होने वाली है. ऐसे में किसान फसल की कटाई में व्यस्त हो जाएगा, लेकिन किसानों का धरना प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि फसल कटाई के दौरान किसान आंदोलन की तादाद कम नहीं होगी, बल्कि इससे भी ज्यादा बढ़ेगी.