नूंह: मेवात का इतिहास बहादुरी और देश भक्ति का रहा है. अब उसी बहादुरी और देशभक्ति को दिखाने का मौका मेवात के 46 नौजवानों को मिला है. जिनका चयन आर्मी में हो गया है.
मेवात के 46 बच्चों का सेना में चयन
मेवात के 46 युवा अब बॉर्डर पर दुश्मनों को धूल चटाने के लिए तैयार हैं. वहीं दूसरी तरफ एक साथ 46 युवाओं का चयन होने से पूरे गांव में खुशी की लहर है. ये पहला मौका है जब मेवात के इतने सारे नौजवान सेना में भर्ती हो रहे हैं. ये सभी युवा तेड गांव के रहने वाले हैं.
गांव में खुशी की लहर
जिन नौजवानों की सेना में भर्ती हुई है, उनमें जान मोहम्मद, रमजान और आजाद का नाम भी शामिल हैं. सेना में भर्ती होने वाले इन युवाओं ने बताया कि वो बचपन से ही देश की सेवा करने का सपना देखा करते थे. उन्होंने बचपन से ही सेना में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत की. जो आज जाकर सफल हुई है.