नूंह: उपमंडल के गांव कांगरका में सोमवार देर शाम एक बड़ा दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई. यहां मिट्टी में दबकर (soil collapse accident in Nuh) चार लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक लड़की बुरी तरह से घायल हो गई. घायल युवती का अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं पूरे घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल छा गया. बताया जा रहा है कि पंचायती जमीन पर मिट्टी लेने गई युवतियों पर मिट्टी का बड़ा हिस्सा दरक कर गिरने से ये हादसा हुआ.
ग्राम पंचायत कांगरका के सरपंच मुस्तकीम ने बताया कि सोमवार शाम 6:30 बजे के करीब उनके ही करीबी परिवार से वकीला (19) पुत्री शेर मोहमद, जनिस्ता (18) व तस्लीमा (10) पुत्री जेकम व गुलअफशा (9) पुत्री हमीद, सोफिया (9) पुत्री जावेद एक साथ मिलकर गांव में ही पंचायती जगह से मिट्टी लेने गई थी. इस दौरान जब सभी लड़कियां एक साथ मिलकर मिट्टी खोद रही थी, तभी अचानक उपर से मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया और उनके ऊपर गिर गया. जिसमें जनिस्ता, तस्लीमा, गुलअफशा और वकीला की दबने से मौत हो गई. जबकि सोफिया घायल हो गई.