नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 नए केस सामने आए हैं. वहीं इलाज के दौरान ठीक हुए 4 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात ये है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 892 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं.
सहायक जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि शनिवार शाम को नूंह जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने बताया कि सीएचसी स्तर पर अब लोगों के सैंपल लिए जाने लगे है. जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ना लाजमी है. डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि 3 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज जिले से बाहर चल रहा है.