नूंह: मार्च और अप्रैल में जब कोरोना वायरस ने देश में हमला बोला तो हरियाणा में सबसे ज्यादा मरीज नूंह जिले में मिल रहे थे. फिर धीरे-धीरे जिले में कोरोना के मामले घटने लगे और बीच में कई-कई दिनों तक जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिल रहा था, लेकिन अब फिर से नूंह जिले में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. जिले में रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं.
फिर मिलने लगे हैं नूंह में कोरोना के मरीज
अनलॉक-वन और टू के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई हैं. वहीं जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 258 हो गई है. जिले में जो नए केस मिले हैं वो अधिकतर अन्य पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
नूंह के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने दी जानकारी. नए केस पुन्हाना, नगीना खंडों में सामने आए हैं. मंगलवार शाम को जारी किए गए बुलेटिन में एक केस सामने आया था. वहीं बुधवार सुबह जारी किए गए बुलेटिन में दो मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम नए मरीजों के कांटेक्ट खंगालने में जुट गई है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के पार
बता दें कि, नूंह जिले में करीब 9629 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है जिनमें से 8464 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 1165 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8618 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं जिनमें से 8285 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी तथा 258 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. वहीं 192 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में अब 66 एक्टिव केस हैं. अभी 49 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बकाया है.