नूंहःपिनगवां थाना क्षेत्र तहत बच्चों के खेलने वाले नकली नोटों के साथ तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस गिरोह के मुख्य सरहना की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
2018 के मामले में करना चाहते थे राजीनामा
जानकारी के अनुसार तेड गांव के रहने वाले सादिक खान ने पिनगवां पुलिस को 2018 में ठगी का एक मुकदमा दर्ज करवाया था. शिकायत में उसने उसी के गांव के रहने वाले आजाद नाम के व्यक्ति के उपर ठगी का आरोप लगाया था. उसी मुकदमे में आरोपी आजाद ने अपने अन्य साथियों जाहिद, वकील, आदिल के साथ मिलकर राजीनामा करने के लिए सादिक खान के घर पहुंचे.
नकली नोट लेकर पहुंचे घर- शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता के मुताबिक चारों बदमाश उसके घर 24 दिसंबर को पहुंचे और बैग से भरे बच्चों के नोटों को लेकर पुराने मुकदमे में फैसला करने की बात कही. इस दौरान जब सादिक ने नोटों को देखा तो उन पर बच्चों के मनोरंजन का साधन लिखा हुआ था. जिसके बाद सादिक ने उक्त चारों लोगों से असली 16 लाख रुपए की रकम देने के लिए कहा. जिसके बाद आरोपी नकली बच्चों के खेलने वाले नोट वहीं पर फेंक कर जाने लगे.