नूंह: जब से देश में लॉकडाउन लगा है, हर नाके पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस ने भी अपने चेकिंग अभियान तेज कर दिए हैं. पुलिस ने इस दौरान लॉकडाउन के नियमों को उल्लंघन करने वालों के अलावा कई बदमाशों को भी पकड़ा है. बात अकेले नूंह जिले की करें, तो यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीआरओ ने कानून का पालन ना करने वालों पर कुल 197 केस दर्ज किए. जिनमें पुलिस ने 155 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की.
लॉकडाउन में नूंह पुलिस की कार्रवाई
इसके अतिरिक्त पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए 1360 वाहनों के चालान किए और 1097 वाहन भी जब्त किए. पुलिस ने इस कार्रवाई में वाहन चालकों से 1886900 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. पुलिस का अपराधियों के प्रति धरपकड़ का अभियान अभी भी जारी है. जो लोग अभी भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं. उन पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए नूंह डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि...