हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुजरात के वड़नगर से नूंह लाए गए 19 छात्र क्वारंटाइन - नूंह छात्र लौटे

लॉकडाउन के कारण गुजरात के वड़नगर और मेहसाणा में फंसे छात्रों को सोमवार देर रात मेवात वापस लाया गया. नूंह के करीब 14 छात्र और पलवल जिले के 5 छात्रों के अलावा 2 अध्यापकों को वापस लाया गया है.

19 student come back to nuh from gujrat vadnagar
19 student come back to nuh from gujrat vadnagar

By

Published : Apr 28, 2020, 8:30 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:16 PM IST

नूंह: लॉकडाउन के कारण गुजरात के वड़नगर और मेहसाणा में फंसे छात्रों को सोमवार देर रात मेवात वापस लाया गया. सभी छात्रों की बस अड्डा परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई. जांच में सभी छात्र पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं. इससे पहले कई छात्रों को राजस्थान के कोटा से वापस लाया गया था.

बता दें कि लाए गए सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है. सभी को उनके घर पर ही एकांतवास में रखा जाएगा. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले और पलवल जिले के करीब 21 छात्रों व दो अध्यापक गुजरात के मेहसाणा जिले में फंस गए थे.

ये भी जानें-टोहाना अनाज मंडी में एक लाख 65 हजार क्विंटल गेहूं की हुई आवक

जिला उपायुक्त पंकज ने वडनगर गुजरात में ऐसे छात्रों को लाने के लिए वहां के प्रशासन से संपर्क किया और हरियाणा रोडवेज बसों को भेजकर छात्रों को देर रात बस अड्डा परिसर लाया गया.

नूंह के करीब 14 छात्र और पलवल जिले के 5 छात्रों के अलावा 2 अध्यापकों को वापस लाया गया है. वडनगर गुजरात से लौटे छात्रों ने प्रशासन और सरकार का धन्यवाद किया. बता दें इससे पहले भी कई छात्रों को राजस्थान के कोटा से वापस उनके घर लाया गया था.

Last Updated : May 23, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details