हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: तेड गांव में 15 साल अटका काम हुआ पूरा, ग्रामीणों में खुशी का माहौल - तेड गांव 18 साल अटका काम पूरा

पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाईसी के बड़े गांवों में शामिल तेड गांव में 15 साल से अटके हुए काम को आलम ठेकेदार ने महज दो-तीन दिन में सुलझा दिया.

15 years stuck in ted village of nuh completed
तेड गांव में 15 साल अटका काम हुआ पूरा

By

Published : Dec 25, 2019, 9:50 AM IST

नूंह:हरियाणा में पंचायत चुनाव की मंजिल भले ही अभी दूर हो लेकिन चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों ने फिजा को अपने पाले में करने के लिए चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी. मतदाताओं का दिल जितने के लिए संभावित सरपंच पद के उम्मीदवार सालों से अटके हुए कामों को चंद दिनों में कराकर किसी भी सूरत में गांव के सेवक बनने को उत्सुक हैं.

तेड गांव में 15 साल अटका काम हुआ पूरा

15 साल से अटका काम हुआ पूरा
ताजा मामला पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाईसी के बड़े गांवों में शामिल तेड गांव में सामने आया है. तेड गांव में सरपंच पद के दावेदारों की संख्या तो करीब आधा दर्जन है लेकिन आलम ठेकेदार इन दिनों लोगों के दिलों-दिमाग में छाए हुए हैं. दरअसल तेड गांव के एक 15 साल से अटके हुए काम को आलम ठेकेदार ने महज दो-तीन दिन में सुलझा दिया. बताया जाता है कि जामा मस्जिद से पीडब्ल्यूडी रोड होते हुए कब्रिस्तान को एक रास्ता जाता है.

लोगों ने सरपंच उम्मीदवार का किया स्वागत
ग्रामीणों ने पंचायती रास्ते पर अतिक्रमण कर रास्ते को बंद किया हुआ था. आलम ठेकेदार ने कब्जाधारियों से जमीन पांच लाख रुपये में खरीद कर तथा रास्ते को अच्छी हालत में करने पर करीब दो लाख रुपये और खर्च कर दिए. ग्रामीणों ने इसी बात से खुश होकर संभावित सरपंच उम्मीदवार आलम ठेकेदार का फूल मालाओं के साथ - साथ पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.

ग्रामीणों में खुशी का माहौल
ठेकेदार ने रास्ते का उद्घाटन किया तो ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर माहौल को खुशनुमा बना दिया. आलम ठेकेदार के इस कदम से बाकि संभावित उम्मीदवारों को सर्दी के सीजन में भी पसीने छूटने लगे हैं. आलम ठेकेदार ने बताया कि सरपंच तो गांव के लोग जिसको बनाएंगे उसको समय आने पर बना देंगे. लेकिन उन्हें खुशी है कि 18 सालों से जो समस्या ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा रही थी. उसका निदान उनके सहयोग से हुआ.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में दो छात्र नेताओं की हत्या का मामला: पुलिस के हाथ लगी CCTV फुटेज, आरोपियों की हुई पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details