नूंह:हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अगर बात नूंह की करें तो पिछले 24 घंटे में जिले से कोरोना के 12 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा 4 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
सहायक जिला नोडल अधिकारी डॉ आशीष सिंगला ने कहा कि गुरुवार शाम को जारी बुलेटिन में 12 नए केस मिले. उन्होंने बताया कि सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे है. जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या भी बढ़ना लाजमी है.
आपको बता दें कि नूह जिले में करीब 36006 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 30771 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 5235 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 97048 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 93406 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी तथा 1309 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 1248 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ आशीष सिंगला ने कहा कि जिले में अब 35 एक्टिव केस है. अभी 1881 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता