महेंद्रगढ़: गांव हसनपुर में बने पानी के टैंक में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो युवकों को सकुशल बचा लिया गया. परिजन युवक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार खुले में होने के कारण तीन दोस्त नहाने के लिए टैंक में उतरे और गहराई ज्यादा होने की वजह से पानी में डूबने लगे.
युवकों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से युवक लगातार पानी में डूबते चले गए. कोशिश के बाद दो युवकों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया गया. वहीं एक युवक काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिल पाया.
ये भी पढे़ं-प्रेम प्रसंग का मामला: पलवल में लड़की के परिजनों ने लड़के को नहर में फेंका
मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया. जिले में रेस्क्यू टीम ना होने की वजह से युवक के शव को रात भर पानी से नहीं निकाला गया.
पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम युवक को पूरी रात पानी से निकालने की कोशिश करती रही. वहीं करीब रात 12 बजे धारूहेड़ा से गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची तब जाकर आधी रात को करीब 20 फुट गहराई में युवक का शव बरामद हुआ.
ये भी पढे़ं-शर्मनाक: पलवल में नशीला पदार्थ पिलाकर 3 युवकों पर लड़की से गैंगरेप का आरोप
मृतक युवक का नाम मोहित बताया गया है. मोहित की उम्र करीब 21 साल है. मोहित के परिजन इस घटना को हत्या बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस इस मामले में शिकायत लेकर कार्रवाई की बात कह रही है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस मामले के पीछे का सच क्या है.