हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में सेना भर्ती में कोरोना जांच की फीस को लेकर युवा नाराज - महेंद्रगढ़ सेना भर्ती कोरोना जांच

महेंद्रगढ़ में सेना भर्ती के लिए युवाओं के लिए कोरोना जांच अनिवार्य की गई है जिसकी फीस 499 रुपये निर्धारित की है. इसको लेकर युवाओं में खासी नाराजगी है.

mahendragarh army recruitment bharti
mahendragarh army recruitment bharti

By

Published : Mar 20, 2021, 9:45 PM IST

महेंद्रगढ़:22 मार्च को भारतीय सेना की भर्ती होनी है. जिसके लिए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन एक बात को लेकर युवा नाराज भी है.

दरअसल हरियाणा सरकार ने सेना भर्ती के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य कर दी है, और कोरोना जांच कराने के लिए 499 रुपये फीस निर्धारित की है. जिससे युवाओं में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-करनाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बेपरवाह हुए लोग, न मास्क पहन रहे और न दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग

भारतीय सेना की भर्ती के लिए क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हरियाणा के युवाओं में खास तौर पर सेना में भर्ती होने के लिए देशभक्ति वाला जुनून है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती के लिए आए युवाओं के लिए कोरोना जांच अनिवार्य करने से युवा नाराज हैं.

युवा सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनसे ये रकम ना ली जाए और ये जांच निशुल्क कर दी जाए. अब देखना ये होगा कि सरकार इन युवाओं की बात कब सुनेगी और कोरोना जांच के लिए जो फीस निर्धारित हुई है वह माफ होती है या नहीं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मंगलवार को मीट नहीं तो शुक्रवार को शराब क्यों : ओवैसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details