महेंद्रगढ़: नारनौल सीआईए की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए एक बाइक सवार युवक से 3 देसी कट्टे, 1 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी अमित कुमार कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी को आज अदालत पेश किया गया. न्यायालय द्वारा आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड दिया गया है.
इसमें पुलिस द्वारा आरोपी से अवैध हथियारों की पूछताछ की जाएगी. आरोपी की खिलाफ अवैध हथियार व अन्य मामलों के पहले से ही 7 मुकदमे दर्ज है. पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के दिशा निर्देश पर जिले में वांछित अपराधी, अवैध हथियार व मादक पदार्थ की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
जमानत पर बाहर था आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी अभियान में सीआईए नारनौल को अवैध हथियार बरामद करने में कामयाबी मिली है. इसी अभियान के तहत सीआईए टीम द्वारा गांव मंढाणा के नजदीक वाहन चैकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. वाहन चैकिंग के दौरान शाम को एक बाइक सवार युवक के पास से 3 देसी कट्टे, 1 पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए. अवैध असले के साथ बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- बेरोजगार युवाओं ने किडनैपिंग कर मांगी 10 लाख की फिरौती, 3 घंटे में पकड़े गए
आरोपी अमित के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अमित अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है. आरोपी इन मुकदमों में कोर्ट से जमानत पर चल रहा है.