महेंद्रगढ़: जिले के अटेली विधानसभा के थाने के बाहर पूरी रात युवक का शव रख पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही. वहीं इस पूरे मामले में जनप्रतिनिधि के साथ-साथ जिला पुलिस थाना प्रभारी का बचाव करते नजर आए. दरअसल ग्रामीणों आरोप था की युवक की पुलिस के द्वारा पिटाई के बाद मौत हो गई है. थाने के बाहर शव रखकर ग्रामीण लगातार थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे. करीब 6 घंटे तक ये विरोध प्रदर्शन चलता रहा, लेकिन किसी भी अधिकारी ने मीडिया के सामने बोलना जरूरी नहीं समझा.
ये भी पढ़ें:करनाल में शिक्षा कर्मी की खुदकुशी, शव को लेकर पत्नी और प्रेमिका में विवाद
क्या है मामला?
बता दें, ग्रामीणों ने अटेली पुलिस पर आरोप लगाया है कि 100 नंबर पर किसी के द्वारा फोन कर झगड़े की सूचना दी गई थी. जिसके बाद अटेली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के साथ मार पिटाई की. जिसके बाद उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. ग्रामीण लगातार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे.
गांव के सैकड़ों ग्रामीणों में महिलाएं थाने के बाहर खड़े हो पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. तो वही लोगों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी शराब के नशे में हैं तुरंत प्रभाव से थाना प्रभारी का मेडिकल करवाया जाए, लेकिन समय रहते थाना प्रभारी को थाने से निकाल दिया गया और पूरी रात ग्रामीण करीब 6 घंटे तक थाने के बाहर प्रदर्शन करते रहे.
ये भी पढ़ें:करनाल: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव