हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खबर का असर: गांव खातोली अहीर में सरकारी स्कूल के सामने गंदे पानी को निकालने का काम हुआ शुरू - गांव खातोली अही स्कूल गंदा पानी समस्या

गांव खातोली अहीर में स्थित सरकारी स्कूल के सामने फैली गंदगी को अब हटा दिया गया है. ईटीवी भारत की ओर से खबर प्रमुखता से उठाने के बाद प्रशासन नींद से जागा और गांव में पहुंच कर स्कूल के गेट के सामने फैसले गटर के पानी हटा गया और छात्रों की समस्या को दूर किया गया.

Khatoli Ahir village school dirty water remove
खबर का असर: गांव खातोली अहीर में सरकारी स्कूल के सामने गंदे पानी को निकालने का काम हुआ शुरू

By

Published : Apr 9, 2021, 8:15 PM IST

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खातोली अहीर में स्थित सरकारी स्कूल के सामने पिछल कई महीनों से गंदा पानी जमा हुआ था जिसकी वजह से स्कूल में आने वाले छात्र और अध्यापकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अधिकारी मौके पर पहुंचे और साफ-सफाई का काम शुरू करवाया गया.

खबर का असर: गांव खातोली अहीर में सरकारी स्कूल के सामने गंदे पानी को निकालने का काम हुआ शुरू

ये भी पढ़ें:महेंद्रगढ़ का ये स्कूल कीचड़ का दरिया है, कोरोना के सताए बच्चे अब सिस्टम की मार झेल रहे हैं

बता दें कि इससे पहले छात्रों और अध्यापकों को स्कूल में एंट्री करने के लिए एक खिड़की का सहारा लेना पड़ता था और ग्रामीणों का कहना था कि वो कई बार उच्च अधिकारियों के इस बारे में शिकायत कर चुके थे लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ था. हालांकि अब साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है जिसके बाद स्थानीय लोग ईटीवी भारत का धन्यवाद कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें:खबर का असर: नांगल चौधरी को मिली अस्थाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी

ग्रामीणों का कहना था कि वो कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवा चुके थे लेकिन मीडिया द्वारा खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद प्रशासन नींद से जागा है. ग्रामीणों ने धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह से मीडिया लोगों की आवाज प्रशासन तक पुहंचाए ताकि समस्याओं का समाधान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details