महेंद्रगढ़: हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गुरुवार रात और शुक्रवार की सुबह बारिश हुई. तेज बारिश के कारण किसानों की गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
जब पूरे प्रदेश में फसल की कटाई चल रही थी, तो वहीं किसान खुश हो रहा था कि इस बार फसल को अच्छी कीमत पर बेच बैंक से लिया लोन चुका देंगे. वहीं अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी नारनौल विधानसभा और अटेली क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ फसल बारिश की भेंट चढ़ गई.
अचानक हुई बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों ने मांगा मुआवजा ये भी पढ़े:बारिश और तूफान की वजह से 70 प्रतिशत तक खराब हुई गेहूं की फसल, उत्पादन पर पड़ेगा असर
बता दें कि अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. इस समय सरसों की फसल की कटाई का समय चल रहा था तो वहीं गेहूं पकने को तैयार थे. ऐसे में अचानक मौसम ने मिजाज बदला किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़े:मंगलवार को आई बारिश से में हजारों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग
किसानों माने तो सरकार से की कुछ मुआवजा मिल जाए तो बैंक कर्ज चुकाने में उन्हें राहत मिलेगी साथ ही बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंतित नजर आए किसान, आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं. जिसको लेकर किसान चिंतित हैं. कहीं दोबारा से प्रकृति का कहर बरस ना जाए और बची हुई फसल बर्बाद ना हो जाए ऐसे में देखना होगा हरियाणा सरकार किसानों की आवाज कब तक सुनती है.