हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं-सरसों की खरीद, 1975 रुपये है गेहूं का MSP - सरसों फसल सरकारी खरीद हरियाणा

जिला महेंद्रगढ़ में करीब 6 मंडियों में फसल खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर गेहूं के लिए 11 हजार 640 और सरसों 57 हजार 832 किसानों ने आवेदन किया है.

wheat crop Government procurement Haryana
wheat crop Government procurement Haryana

By

Published : Mar 20, 2021, 10:02 PM IST

महेंद्रगढ़: राज्य सरकार ने मंडी स्तर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) के साथ रबी फसलों की खरीद करने की व्यवस्थाएं की हैं. रबी फसलों की खरीद दो चरणों में शुरू होगी. राज्य सरकार 1 अप्रैल से गेहूं और सरसों की खरीद शुरू करेगी और 10 अप्रैल से जौं, चना और दालों की खरीद करेगी.

जिला महेंद्रगढ़ में करीब 6 मंडियों में फसल खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर गेहूं के लिए 11 हजार 640 और सरसों 57 हजार 832 किसानों ने आवेदन किया है.

अटेली मंडी में गेहूं के लिए 2123 और सरसों के लिए 9557 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये तो सरसों का समर्थन मूल्य 4650 निर्धारित किया है. राज्य सरकार ने उन किसानों की फसल MSP पर खरीदेगी, जिन्होंने अपनी फसलों को 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर पंजीकृत कराया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का ये किसान कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए कमा रहा लाखों, सुनिए इनकी कहानी

किसानों को फसल का भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जाएगा, मंडियों से फसलों को समय पर उठाने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की गई हैं. ऐसे में देखना होगा कि किसानों को 48 घंटे में फसल का पैसा मिल पाता है या फिर पिछली बार की तरह इस बार भी किसानों को निराशा का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details