हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हस्ताक्षर किया, उंगली पर स्याही भी लगाई पर नहीं डालने दिया वोट

मतदाता का आरोप था कि ये सभी दस्तावेज पहले जांच करने चाहिए थे, मेरी उंगली पर स्याही लगाने और हस्ताक्षर करने के बाद मुझे मतदान करने से रोका गया है.

By

Published : May 12, 2019, 9:07 PM IST

Updated : May 12, 2019, 10:25 PM IST

हस्ताक्षर किया, उंगली पर स्याही भी लगाई पर नहीं डालने दिया वोट

महेंद्रगढ़: प्रदेश की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव को ईवीएम मशीन खराब होने के चलते एक घंटा तक इंतेजार करना पड़ा. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. अनेक मतदान केंद्रों पर मशीन खराब होने की शिकायतें मिली.

हस्ताक्षर किया, उंगली पर स्याही भी लगाई पर नहीं डालने दिया वोट


उंगली पर स्याही भी लगाई, नहीं डालने दिया वोट
नारनौल शहर के बूथ नंबर-102 पर एक मतदाता द्वारा मतदान के दौरान उसकी उंगली पर स्याही भी लगा दी गई और हस्ताक्षर भी करवा लिए गए, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं होने के कारण उन्हें मतदान नहीं करने दिया.

मतदाता का आरोप था कि ये सभी दस्तावेज पहले जांच करने चाहिए थे, मेरी उंगली पर स्याही लगाने और हस्ताक्षर करने के बाद मुझे मतदान करने से रोका गया है.

संतोष यादव, डिप्टी स्पीकर, हरियाणा
नारनोल के ही मतदान नंबर-75 हरियाणा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव को भी 1 घंटे से अधिक समय तक मशीन के खराब होने के कारण इंतजार करना पड़ा. मशीनों में आ रही खराबी की अनेक मतदान केंद्रों से शिकायतें मिली.

हरियाणा में शाम 6 बजे तक 62.34 फीसदी मतदान हुआ
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छठे चरण की वोटिंग के तहत आज हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896 मतदाताओं ने कुल 223 उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया.

वोट डालते मतदाता
Last Updated : May 12, 2019, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details