हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनाैल में पुलिस और स्कूटी सवार के बीच हुई चालान काटने को लेकर बहस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

महेंद्रगढ़ः हरियाणा के नारनौल में सोशल मीडिया पर पुलिस का स्कूटी सवार से उलझने का वीडियो वायरल (narnaul police video viral ) हो रहा है. जिसमें महिला पुलिसकर्मी एक स्कूटी को रोककर उसके कागज चेक करना चाहती है. लेकिन स्कूटी सवार युवक कहता है कि पुलिस ऐसे स्कूटी से चाभी नहीं निकाल सकती. वहींं महिला पुलिसकर्मी युवक पर उसका हाथ पकड़ने का आरोप लगा रही है. वीडियों में दोनों के बीच काफी तू-तू मै-मै होती है. महिला पुलिसकर्मी युवक का हेलमेट न पहनने के कारण उसे रोकती है. आखिरकार पुलिस ने युवक को हेलमेट की जगह Disobey of Police Order का 2 हजार रुपये का चालान काटकर थमा दिया.

police and scooty rider Argument in Narnaul
नारनौल पुलिस का वीडियो वायरल

By

Published : Sep 21, 2022, 7:20 PM IST

महेंद्रगढ़ःहरियाणा के नारनौल में सोशल मीडिया पर पुलिस का स्कूटी सवार से उलझने का वीडियो वायरल (narnaul police video viral ) हो रहा है. जिसमें महिला पुलिसकर्मी एक स्कूटी को रोककर उसके कागज चेक करना चाहती है. लेकिन स्कूटी सवार युवक कहता है कि पुलिस ऐसे स्कूटी से चाभी नहीं निकाल सकती. वहींं महिला पुलिसकर्मी युवक पर उसका हाथ पकड़ने का आरोप लगा रही है. वीडियों में दोनों के बीच काफी तू-तू मै-मै होती है. महिला पुलिसकर्मी युवक का हेलमेट न पहनने के कारण उसे रोकती है. आखिरकार पुलिस ने युवक को हेलमेट की जगह Disobey of Police Order का 2 हजार रुपये का चालान काटकर थमा दिया.

नारनौल पुलिस का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details