नारनाैल में पुलिस और स्कूटी सवार के बीच हुई चालान काटने को लेकर बहस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
महेंद्रगढ़ः हरियाणा के नारनौल में सोशल मीडिया पर पुलिस का स्कूटी सवार से उलझने का वीडियो वायरल (narnaul police video viral ) हो रहा है. जिसमें महिला पुलिसकर्मी एक स्कूटी को रोककर उसके कागज चेक करना चाहती है. लेकिन स्कूटी सवार युवक कहता है कि पुलिस ऐसे स्कूटी से चाभी नहीं निकाल सकती. वहींं महिला पुलिसकर्मी युवक पर उसका हाथ पकड़ने का आरोप लगा रही है. वीडियों में दोनों के बीच काफी तू-तू मै-मै होती है. महिला पुलिसकर्मी युवक का हेलमेट न पहनने के कारण उसे रोकती है. आखिरकार पुलिस ने युवक को हेलमेट की जगह Disobey of Police Order का 2 हजार रुपये का चालान काटकर थमा दिया.
महेंद्रगढ़ःहरियाणा के नारनौल में सोशल मीडिया पर पुलिस का स्कूटी सवार से उलझने का वीडियो वायरल (narnaul police video viral ) हो रहा है. जिसमें महिला पुलिसकर्मी एक स्कूटी को रोककर उसके कागज चेक करना चाहती है. लेकिन स्कूटी सवार युवक कहता है कि पुलिस ऐसे स्कूटी से चाभी नहीं निकाल सकती. वहींं महिला पुलिसकर्मी युवक पर उसका हाथ पकड़ने का आरोप लगा रही है. वीडियों में दोनों के बीच काफी तू-तू मै-मै होती है. महिला पुलिसकर्मी युवक का हेलमेट न पहनने के कारण उसे रोकती है. आखिरकार पुलिस ने युवक को हेलमेट की जगह Disobey of Police Order का 2 हजार रुपये का चालान काटकर थमा दिया.