महेंद्रगढ़:नारनौल सदर थाने इलाके में सोमवार रात को एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र और बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. वहीं हादसे के बाद लोगों ने राजमार्ग पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर हमीदपुर गांव के पास जाम लगा दिया. पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के आश्नासन देने पर ये जाम खोला गया.
मिली जानकारी के अनुसार चिड़ालिया गांव निवासी ओमप्रकाश के बेटे की सोमवार देर रात एक कार्यक्रम में तबीयत खराब हो गई थी. पुलिस को दी शिकायत में मृतक के परिजन राजेश कुमार ने बताया कि ताऊ का लड़का ओमप्रकाश अपने परिवार समेत गांव मकसुसपुर में एक शादी समारोह में गया था.
ये भी पढ़ें-सीधी बस हादसे में 47 की मौत, राहत और बचाव कार्य पूरा, आर्थिक मदद का एलान