हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौल में सड़क हादसे में पिता, पुत्र और बेटी की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम - महेंद्रगढ़ सड़क हादसा तीन की मौत

महेंद्रगढ़ में एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र और बेटी की मौत हो गई. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग जाम कर दिया.

mahendragarh three killed road accident
mahendragarh three killed road accident

By

Published : Feb 16, 2021, 10:11 PM IST

महेंद्रगढ़:नारनौल सदर थाने इलाके में सोमवार रात को एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र और बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. वहीं हादसे के बाद लोगों ने राजमार्ग पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर हमीदपुर गांव के पास जाम लगा दिया. पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के आश्नासन देने पर ये जाम खोला गया.

मिली जानकारी के अनुसार चिड़ालिया गांव निवासी ओमप्रकाश के बेटे की सोमवार देर रात एक कार्यक्रम में तबीयत खराब हो गई थी. पुलिस को दी शिकायत में मृतक के परिजन राजेश कुमार ने बताया कि ताऊ का लड़का ओमप्रकाश अपने परिवार समेत गांव मकसुसपुर में एक शादी समारोह में गया था.

ये भी पढ़ें-सीधी बस हादसे में 47 की मौत, राहत और बचाव कार्य पूरा, आर्थिक मदद का एलान

रात को खाना खाने के बाद ओमप्रकाश के लड़के कपिल की तबीयत अचानक खराब हो गई. इस पर ओमप्रकाश अपने गांव चिड़ालिया में डॉक्टर को दिखाने बाइक से आ रहा था. बाइक पर ओमप्रकाश उसका बेटा कपिल और बेटी मंजू थी.

गांव हमीदपुर की नदी के पुल के थोड़ा आगे पहुंचने पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

इस हादसे से आक्रोषित लोगों ने मंगलवार की सुबह 10 बजे नारनौल-सिंघाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया. लोगों का कहना हैं कि गांव के पास अंडरपास बनाया जाए. अंडरपास ना होने से ये हादसा हुआ. आरोपी कार चालक को पकड़ने की ग्रामीणों ने मांग की है.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में 12 प्रवासी पक्षियों की संदिग्ध मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details