महेंद्रगढ़: प्रदेश और केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन अभियान (vaccination drive) को लेकर बड़े-बड़े दांवे किए जा रहे हैं. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस (International yoga day) पर हरियाणा में रिकॉर्ड 6 लाख 27 हजार लोगों को कोविड टीका लगाया गया था, लेकिन सरकार यही वैक्सीनेशन अभियान महेंद्रगढ़ जिले में दम तोड़ा नजर आ रहा है.
दरअसल, नांगल चौधरी विधानसभा के बिगोपुर गांव के पीएचसी में बीते तीन दिनों से एक भी शख्स को कोरोना वैक्सीन नहीं लग पाई है. लोग तपती धूम में पीएचसी तो आ रहे हैं लेकिन उन्हें बिना वैक्सीन लगाए ही ही बैरंग लौटना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पूरा अस्पताल ही सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है. यही नहीं स्वास्थ विभाग मामले को जानते हुए भी अनजान बन रहा है.
ये भी पढ़िए:Haryana Vaccination Update: हरियाणा में जोर पकड़ रहा वैक्सीनेशन अभियान, गुरुग्राम टॉप तो नूंह सबसे पीछे