महेंद्रगढ़: बुधवार को हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) के पहले चरण के लिए 9 जिलों में मतदान हुआ. सरपंच और पंच के नतीजे मतदान के दिन ही घोषित हुए. मतगणना खत्म होने के बाद पोलिंग बूथों पर ही चुनाव जीतने वाले पंचों और सरपंचों को वहां पर मौजूद पोलिंग पार्टियों के प्रजाइडिंग ऑफिसर ने सर्टिफिकेट दिए. महेंद्रगढ़ के गांवड़ी जाट गांव (gaondi jat village mahendragarh) में अजीब मामला सामने आया.
यहां प्रजाइडिंग ऑफिसर ने गलती से पहले हारे हुए सरपंच विजय सिंह को सर्टिफिकेट दे दिया. जब प्रजाइडिंग ऑफिसर को गलती का अहसास हुआ तो, उसने विजय सिंह से सर्टिफिकेट वापस मांगा, लेकिन विजय सिंह ने अपने आप को विजेता घोषित करते हुए सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद 203 वोटों से विजय हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा की वो जीते हैं. इसलिए सर्टिफिकेट उनको मिलना चाहिए. जिस पर प्रजाइडिंग ऑफिसर ने सुरेंद्र सिंह को भी जीत का सर्टिफिकेट (two sarpanch in one village haryana) दे दिया.