हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के एक गांव में दो सरपंच! हारे और जीते दोनों उम्मीदवारों को मिला जीत का सर्टिफिकेट - गांवड़ी जाट गांव महेंद्रगढ़

महेंद्रगढ़ के गांवड़ी जाट गांव (gaondi jat village mahendragarh) में अजीब मामला सामने आया. यहां प्रजाइडिंग ऑफिसर ने गलती से पहले हारे और जीते हुए, दोनों सरपंच पद उम्मीदवार को सर्टिफिकेट दे दिया.

gaondi jat village mahendragarh
gaondi jat village mahendragarh

By

Published : Nov 3, 2022, 7:09 PM IST

महेंद्रगढ़: बुधवार को हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) के पहले चरण के लिए 9 जिलों में मतदान हुआ. सरपंच और पंच के नतीजे मतदान के दिन ही घोषित हुए. मतगणना खत्म होने के बाद पोलिंग बूथों पर ही चुनाव जीतने वाले पंचों और सरपंचों को वहां पर मौजूद पोलिंग पार्टियों के प्रजाइडिंग ऑफिसर ने सर्टिफिकेट दिए. महेंद्रगढ़ के गांवड़ी जाट गांव (gaondi jat village mahendragarh) में अजीब मामला सामने आया.

यहां प्रजाइडिंग ऑफिसर ने गलती से पहले हारे हुए सरपंच विजय सिंह को सर्टिफिकेट दे दिया. जब प्रजाइडिंग ऑफिसर को गलती का अहसास हुआ तो, उसने विजय सिंह से सर्टिफिकेट वापस मांगा, लेकिन विजय सिंह ने अपने आप को विजेता घोषित करते हुए सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद 203 वोटों से विजय हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा की वो जीते हैं. इसलिए सर्टिफिकेट उनको मिलना चाहिए. जिस पर प्रजाइडिंग ऑफिसर ने सुरेंद्र सिंह को भी जीत का सर्टिफिकेट (two sarpanch in one village haryana) दे दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायत चुनाव नतीजे: खलीला माजरा गांव टॉस से हुआ सरपंच का चुनाव, 81 फीसदी से ज्यादा मतदान

ऐसे में अब गांव के आसपास के क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं लोगों का कहना है कि अगर भूल हुई है तो इसमें सुधार किया जा सकता है. किसी को कोई शक हो तो दोबारा मतगणना करवाई जा सकती है. इस बारे में जिला उपायुक्त डॉक्टर जय कृष्ण आभीर का कहना है कि मानवीय भूल किसी से भी हो सकती है. वे वहां के प्रजाइडिंग ऑफिसर की रिपोर्ट को सही मानेंगे. उसी के आधार पर जीते हुए उम्मीदवार को ही सरपंच माना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details