महेंद्रगढ़: गांव बुचावास के नेशनल हाईवे 152 के पास सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. कनीना से महेंद्रगढ़ की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने डायल 112 पर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
Road Accident in Mahendragarh: महेंद्रगढ़ में दो बाइक सवार को ट्राले ने रौंदा, दोनों की मौत - Punjab National Bank Gurugram
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Mahendragarh) हो गया. तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक से जा रहे दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई.
डायल 112 की पुलिस ने अपनी गाड़ी से गंभीर रुप से घायल दोनों को उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के गांव बवानिया निवासी नितिन पुत्र विनोद कुमार और गांव बचीनी निवासी सुमन पत्नी सुरेश कुमार के रूप मे हुई है.
मृतक नितिन पंजाब नेशनल बैंक गुरुग्राम (Punjab National Bank Gurugram) में काम करता था. जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि कनीना की तरफ से महेंद्रगढ़ आ रहे ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचल दिया. घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.