महेंद्रगढ़:हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल के नजदीकी गांव कांवी में वीरवार को दो मजदूर खेत में फसल की कटाई कर रहे थे. इस दौरान आसमानी बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों ही मजूदर यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मरने वालों में एक मजदूर की उम्र सिर्फ 20 साल थी और एक मजदूर की उम्र 21 साल थी. तेज बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे. उनके साथ एक 2 साल का बच्चा भी था. गनीमत रही की वो बच्चा बाल-बाल बच गया.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के सिकंदराबाद से करीब 12 से 15 मजदूर फसल कटाई के लिए नजदीकी गांव ढाणी बाठोठा आए हुए थे. यह लोग साथ लगते कांवि में गेहूं की फसल की कटाई कर रहे थे. कटाई करते समय अचानक मौसम बदल गया और तेज गरज के साथ बरसात होने लगी. इस दौरान फसल की कटाई करवाने वाला मालिक चाय लेकर खेत में आया और खेत में काम कर रहे अमरपाल व कल्याण दोनों ही चाय पीने तथा बरसात से बचने के लिए वहां खेत में खड़े जाटी के पेड़ के नीचे चले गए.