महेंद्रगढ़ः जिले की एकमात्र हवाई पट्टी पर यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन और पायनियर फ्लाइंग एसोसिएशन के द्वारा लोगों को स्काईडाइविंग की ट्रेनिंग दी जा रही है अभी तक करीब 350 से ज्यादा लोग यहां से ट्रेनिंग ले चुके हैं. यह प्रशिक्षण शिविर सितंबर से लेकर मार्च तक हर साल चलाया जाता है.
इस प्रशिक्षण शिविर में लगातार युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तो वहीं यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन के तहत पायनियर फ्लाइंग एसोसिएशन पिछले 4 साल से लगातार यह ट्रेनिंग करवा रही है. कई स्काईडाइविंग ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रत्येक साल सितंबर माह से मार्च माह तक जिला महेंद्रगढ़ के अटेली विधानसभा के गांव बाछोद हवाई पट्टी पर चलाया जाता है, वायु प्रशिक्षण एवं स्काईडाइविंग प्रोग्राम में पिछले 4 साल से करीब 350 से ज्यादा लोग ट्रेनिंग ले चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा विधानसभा में संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 पेश, विपक्ष बोला- सरकार जल्दबाजी में लाई कानून