हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: जिला मुख्यालय बचाने के लिए व्यापारी रखेंगे 9 फरवरी को मार्केट बंद - महेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय शिफ्ट नारनौल न्यूज

नारनौल से जिला मुख्यालय को महेंद्रगढ़ शिफ्ट करने के विरोध में नारनौल के अधिवक्ताओं ने मीटिंग किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि 9 फरवरी को नारनौल में पैदल मार्च निकाला जाएगा.

traders will keep market closed on February 9 in narnaul regarding district headquarters
जिला मुख्यालय बचाने के लिए व्यापारी रखेंगे 9 फरवरी को मार्केट बंद

By

Published : Feb 7, 2021, 10:55 PM IST

महेंद्रगढ़:पिछले कुछ दिनों से जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में शिफ्ट करने की मांग उठ रही है. तो वहीं अब नारनौल के अधिवक्ता भी मैदान में आ गए हैं. उनका कहना है कि 450 वर्षों से मुख्यालय यहीं नारनौल में स्थित है, लेकिन अब कुछ राजनीतिक लोग इस तरह के मुद्दे उठाकर अपने राजनीतिक पृष्ठभूमि तलासने में लगे हैं. भौगोलिक स्थिति की बात करें तो नारनौल जिले के मध्य में स्थित है. जो कि जिला मुख्यालय का सही स्थान है.

जिला मुख्यालय को लेकर व्यापारी रखेंगे 9 फरवरी को मार्केट बंद

नारनौल जिला बचाओ अभियान को लेकर हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में सभी ट्रेड के प्रधान बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे. मीटिंग में जिला मुख्यालय नारनौल को ही रखने के समर्थन में मंगलवार 9 फरवरी को बंद का निर्णय लिया गया है.

जिला मुख्यालय बचाने के लिए व्यापारी रखेंगे 9 फरवरी को मार्केट बंद

सदियों से नारनौल है जिला मुख्यालय: बजरंग लाल अग्रवाल

हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान ने ट्रेड यूनियन के प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय नारनौल सदियों से चला आ रहा है और सभी प्रशासनिक अधिकारी यहां बैठते हैं, लोगों की समस्याएं सुनते हैं. इसके साथ किसी प्रकार की छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कैथल में बीजेपी सांसद नायब सैनी को किसानों ने दिखाए काले झंडे

सोमवार को नारनौल शहर में किया जाएगा पैदल मार्च

जिला बचाओ संघर्ष समिति की कोर कमेटी में निर्णय लिया गया है कि सोमवार 7 फरवरी को नारनौल शहर में जिला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता एवं नारनौल के राजनैतिक, सामाजिक व जन सामान्य लोगों का साथ लेकर सुबह 11:30 बजे जिला न्यायालय परिसर से जिला बचाने के लिए एक पैदल मार्च निकाला जाएगा. जिसके बाद उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने बताया कैसे चल रहा उत्तराखंड में बचाव कार्य

ज्ञापन देने के बाद समिति एक सामूहिक रूप से पैदल मार्च निकालकर रोष प्रकट करेगी और व्यापारियों से व्यक्तिगत संपर्क करके उनसे मंगलवार 9 फरवरी को नारनौल, अटेली व नांगल चौधरी के बाजार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सोहना में स्टेडियम के अभाव में सड़क पर तैयारी कर रहे युवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details