महेंद्रगढ़:पिछले कुछ दिनों से जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में शिफ्ट करने की मांग उठ रही है. तो वहीं अब नारनौल के अधिवक्ता भी मैदान में आ गए हैं. उनका कहना है कि 450 वर्षों से मुख्यालय यहीं नारनौल में स्थित है, लेकिन अब कुछ राजनीतिक लोग इस तरह के मुद्दे उठाकर अपने राजनीतिक पृष्ठभूमि तलासने में लगे हैं. भौगोलिक स्थिति की बात करें तो नारनौल जिले के मध्य में स्थित है. जो कि जिला मुख्यालय का सही स्थान है.
जिला मुख्यालय को लेकर व्यापारी रखेंगे 9 फरवरी को मार्केट बंद
नारनौल जिला बचाओ अभियान को लेकर हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में सभी ट्रेड के प्रधान बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे. मीटिंग में जिला मुख्यालय नारनौल को ही रखने के समर्थन में मंगलवार 9 फरवरी को बंद का निर्णय लिया गया है.
सदियों से नारनौल है जिला मुख्यालय: बजरंग लाल अग्रवाल
हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान ने ट्रेड यूनियन के प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय नारनौल सदियों से चला आ रहा है और सभी प्रशासनिक अधिकारी यहां बैठते हैं, लोगों की समस्याएं सुनते हैं. इसके साथ किसी प्रकार की छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.