महेंद्रगढ़:हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में देर रात शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की कार अचानक नहर (mahendragarh accident three died) में गिर गई. कार में दो बच्चों समेत चार लोग सवार थे. शीशा टूटने के बाद बच्ची तो सहकुशल बाहर निकल गई, लेकिन अन्य लोग पानी में ही डूब गए. जिसमें एक महिला और एक बच्चे की डेडबॉडी पानी से निकाल ली गई है, जबकि एक व्यक्ति की अभी भी तलाश जारी है.
गोताखोर व प्रशासन की टीम नहर में तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव रामगढ़ के रहने वाले एक परिवार के चार लोग, जिसमें खुद मुखिया, उसकी पत्नी व बेटा-बेटी महेन्द्रगढ़ जिले के गांव अगिहार में रविवार को किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे.
कार नहर में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस ये भी पढ़ें-हरियाणा: सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 30 से ज्यादा यात्री घायल
देर रात करीब 2:30 बजे वापस लौटते समय उनकी कार गांव झगड़ौली के समीप नहर में गिर गई. कार के नहर में गिरते ही बच्ची को उसके पिता ने शीशा तोड़कर कार से बाहर निकाल दिया. उसके बाद बच्ची नहर पर लगे पंप के सहारे बाहर निकली और मेन रोड पर आकर आने-जाने वाले वाहनों को रूकवा कर हादसे की जानकारी दी.
रात में ही एसडीएम व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया. उसके बाद नहर में तलाशी के दौरान महिला और एक बच्चे का शवा भी मिल गया, लेकिन एक की तलाश की जा रही है. आसपास के गोताखोरों को बुलाकर प्रशासन ने नहर में उतारा है. हादसा कैसे और किस कारण हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP