महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी-निजामपुर रोड पर 1 महीने के अंदर तीसरा बड़ा हादसा हुआ. नांगल चौधरी से लेकर निजामपुर तक फोर लाइन का नया रोड बनाया गया है. जबसे ये रोड बना है. यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. गुरुवार को धोलेरा मोड़ पर 2 ओवरलोड भरे डंपर में भिड़ंत हो गई.
महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी निजामपुर रोड पर दो ओवरोलड डंपरों की टक्कर, तीन लोग घायल - दो ओवरलोड डंपर टक्कर महेंद्रगढ़
नांगल चौधरी-निजामपुर रोड पर दो ओवरलोड डंपरों में टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए.
two overload dumpers collision Mahendergarh
इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस ने नागरिक हस्पताल पहुंचाया. रोड पर स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से काफी तेजी से दौड़ते वाहन हादसों का कारण माना जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही नांगल चौधरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मशीनों की मदद से सड़क को खुलवाया, ताकि सामान्य लोगों को परेशानी ना हो.