महेंद्रगढ़: सेना से बर्खास्त बीएसफ जवान तेज बहादुर ने शुक्रवार को नारनौल में एक पत्रकारवार्ता के दौरान अपना बाहरी समर्थन भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी प्रत्याशी श्रुति चौधरी को देने की घोषणा की है. साथ ही कहा कि उनका ये समर्थन बाहरी समर्थन है. वो पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. उनका मकसद सिर्फ बीजेपी उम्मीदवारों को हराना है.
बीसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर ने दिया श्रुति चौधरी को समर्थन - shruti chaudhary
पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचाने वाले तेज बहादुर ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी को समर्थन देने की बात कही है. ये जानकारी उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान दी. साथ ही उन्होंने अपने एक विवादित वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी है.
तेज बहादुर (फाइल फोटो)
बता दें कि इस दौरान तेज बहादुर ने अपनी एक वीडियो वायरल होने पर भी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि वो देश के प्रधानमंत्री मोदी की पैसों के लिए हत्या कर सकते हैं. उन्होंने वीडियो को लेकर कहा की वीडियो में वो जरूर हैं पर अवाज किसी ओर की है.