महेंद्रगढ़: चुनावी भाग-दौड़ के बाद अब सभी प्रत्याशी 23 मई को होने वाली मतगणना का इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को महेंद्रगढ़ के गांव श्याणा में एक भंडारे में पहुंची जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी स्वाति यादव ने महिलाओं के बीच भजनों का आनंद उठाया.
स्वाति यादव, जेजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले सवाल पर बगैर किसी का नाम लिए भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और अपना स्टार प्रचारक बनाते हैं. सालों साल वहीं स्टार प्रचारक रहते है और फिर किसी के मुंह से कुछ गलत निकलता है तो उसे हटा दिया जाता है.
इसलिए सोच-समझकर पार्टी को अपना स्टार प्रचारक रखना चाहिए क्योंकि इससे आपकी पार्टी की सोच दिखाई देती है. एग्जिट पोल के सवाल पर स्वाति यादव ने कहा की हर कोई अपना-अपना अनुमान लगा रहा हैं. इसका पता तो 23 मई को ही पता चलेगा कि किसने अपने क्षेत्र में कितना संघर्ष किया है.
23 मई का सभी राजनीतिक पार्टियां बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. मेरा यही मानना है कि चुनाव प्रचार करने का नहीं बल्कि लोगों से जुड़ने का जरिया है. हम आम जनता के बीच उनके मुद्दों को लेकर उनके पास गए और आज जब चुनाव खत्म हो चुका है तब भी हम लोगों के मुद्दों को लेकर उनके बीच जा रहे हैं.