महेंद्रगढ़:जेजेपी और आप की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव ने शाम करीब पांच बजे शहर में रोड शो किया और बाजार में आमजन और दुकानदारों से समर्थन मांगा. इससे पहले स्वाति ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अंत तक उनका साथ निभाने को कहा.
नारनौल में स्वाति यादव ने किया रोड शो, जनता से मांगे वोट - हरियाणा
एक सवाल के जवाब में स्वाति यादव ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनकी शिक्षा पर बेहतर तौर से जोर दिया जाएगा, ताकि वे समाज में खुद को कमजोर ना समझ सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें.
नारनौल में स्वाति यादव ने निकाला रोड शो
ईटीवी भारत के संवाददाता के सवाल की आमजन से कैसा समर्थन मिल रहा है, तो उन्होंने कहा कि आप खुद ही देख सकते कि कितनी संख्या में मातायें और युवा उपस्थित है और उन्हें बहुत ही अच्छा रिस्पॉंस लोगों से मिल रहा है. महिलाओं से संबंधित एक और सवाल पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनकी शिक्षा पर बेहतर तौर से जोर दिया जाएगा, ताकि वे समाज में खुद को कमजोर ना समझ सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें.