हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वाति यादव कार्यकर्ताओं से हुईं रूबरू, कहा- युवाओं को नए अवसर देना होगा मकसद - mahendragarh

जेजेपी ने भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से स्वाति यादव को प्रत्याशी चुनकर यहां होने वाले चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. शुक्रवार को स्वाति यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और लोगों को बताया कि वो किससे प्रेरित होकर राजनीति में आईं.

स्वाति यादव, जेजेपी प्रत्याशी

By

Published : Apr 19, 2019, 11:51 PM IST

महेंद्रगढ़: जेजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से स्वाति यादव को प्रत्याशी चुना. जिसके बाद शुक्रवार स्वाति यादव कार्यकर्ताओं से पहली बार रूबरू हुईं. अपनी पहली बैठक में स्वाति यादव ने नए अंदाज में लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की.

स्वाति यादव पहली बार कार्यकर्ताओं से हुई रूबरू

'हरियाणा का हो विकास'
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो नए हरियाणा के विकास के लिए जेजेपी के सांसद दुष्यंत चौटाला की विचारधारा से प्रभावित हुई हैं और यही वजह है कि वो राजनीति में आई हैं. उनका मूल उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद करते हुए उन्हें नए अवसर प्रदान करना होगा. इसमें महिलाओं का विशेष योगदान रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details